Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

देवता बनिए (देने वाला बनो, न कि लेने वाला)

थोड़ा अजीब लगेगा की देवता कैसे बन सकते है? लोगों को लगता है कि देवता तो भगवान के प्रतिनिधि होते है जिन्हे मंदिरों में पूजा जाता है वो सबके आराध्य होते है या अन्य कुछ लोक देवता भी होते है जो इंसान अपने अच्छे कर्मों की वजह से मृत्यु के बाद भी पूजे जाते है। बात यह नही है की देवता होते कौन है? लेकिन बात यह जरूर है की दोनों बातों में देवता का अर्थ यही है जो कुछ देता हो या देने का भाव रखता हो और हमेशा अपना जीवन परोपकार में खपा दिया । यह आपको सोचना है की इनमें से किसकी बात हो रही है? जब हम दूसरों की हर स्थिति - परिस्थिति में और बुरे वक्त में भी मदद करते है और साथ देते है। लेकिन फिर भी अपनी परिस्थितियों और बुरे दौर में खुद को अकेला पाते है, लोगों के साथ होते हुए भी ऐसा लगता है कि ये परिस्थितियां सिर्फ आप को ही प्रभावित कर रही है, कष्ट में डाल रही है और कोई नहीं समझ पा रहा आपको तब उस स्थिति में हमें क्या करना चाहिए ?    हमें उस वक्त बस एक जगह बैठकर बस यही करना है और सोचना है कि जो हम मदद, सहयोग कर रहे है वह बिल्कुल सही है और हमेशा करते रहेंगे, चाहे कोई हमें बदले में कुछ दे या नहीं। अग...

हमें चाहिए रोजगार का अधिकार (Right to Employment)

क्या हम जानते हैं कि भारतीय संविधान का कोई अनुच्छेद यह प्रावधान करता है कि " कुछ मामलों में काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता का अधिकार, राज्य अपनी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमाओं के भीतर, काम के अधिकार, शिक्षा के लिए और बेरोजगारी, वृद्धावस्था के मामलों में सार्वजनिक सहायता प्राप्त करने के लिए प्रभावी प्रावधान करेगा, बीमारी और अपंगता, और अन्य मामलों में राज्य अवांछित आवश्यकता पूरी करेगा " I  यह पढ़कर थोड़ा अजीब लगता है। कि सरकार का ये सब काम भी है वैसे ये सब भारतीय संविधान के भाग 4, अनुच्छेद 41 में व्यवस्थित तरीके से लिखा गया है।  मैं इन सब संवैधानिक प्रावधानों का उल्लेख इसलिये कर रहा हूं क्योंकि इसमें "राज्य " कोई और नहीं बल्कि हमारी केन्द्र और राज्य सरकारें है। आज देश का युवा नेताओं की बोलचाल में "देश का भविष्य " सड़कों पर गुहार लगाए जा रहा है कि आज 75वें वर्ष आजादी के हो गए है कोई हमारी भी सुन लो हमें भी रोजगार के अवसर प्रदान कर दोl युवाओं का हक़ है कि वे भी अच्छी जिंदगी जिए, आजादी से पहले भी वह अंग्रेजों के सिस्टम से धक्के खा रहा था और आ...