The Hindu (UPSC IAS Edition) - 25 नवंबर 2025 सभी प्रमुख खबरों और संपादकीय (Editorials) का सरल भाषा में विश्लेषण :-
📰 I. मुख्य राष्ट्रीय खबरें (Top National News) 1. मतदाता सूची के डिजिटलीकरण में तेजी, BLOs पर भारी दबाव खबर क्या है? चुनाव आयोग (Election Commission) मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए एक विशेष अभियान चला रहा है, जिसे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कहते हैं। इस अभियान के तहत, बूथ लेवल ऑफिसर (BLOs) घर-घर जाकर वोटर्स के फॉर्म (प्रपत्र) इकट्ठा कर रहे हैं और उन्हें डिजिटल कर रहे हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए केवल 10 दिन बचे हैं, और अब तक 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 47% से अधिक फॉर्म ही डिजिटल हो पाए हैं। गोवा इस काम में सबसे आगे है (76.89%), जबकि केरल (23%) और उत्तर प्रदेश (26.6%) काफी पीछे हैं। समस्या यह है कि BLOs पर समय पर काम खत्म करने का बहुत ज़्यादा दबाव है, जिससे केरल के कोट्टायम में एक अधिकारी ने तो तनाव के कारण आत्महत्या की धमकी तक दे दी है। स्टेटिक तथ्य (Static Facts) – UPSC के लिए * संवैधानिक प्रावधान: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324 चुनाव आयोग को चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण की शक्ति देता है, जिसमें मतदाता सूची तैयार करना भी शामिल है। * BLOs ...