सविनय धन्यवाद और विश्व महिला दिवस की स्नेहिल शुभकामनाएँ , वैसे आज महिला दिवस है तो मैं आपको शुभकामनाएँ दे रहा हूँ और देना भी चाहिए एक दोस्त, भाई, पुत्र होने के नाते । पर मैंने ये भी सोचा कि जरूरत क्यों है इन शुभकामनाओं की ? बहुत सोचा कि शायद इस देश और दुनिया में ऐसी कुछ महान महिलाएं, लड़किया या फिर बच्चियाँ होगी जिन्होंने कुछ महान काम किया होगा। परंतु नहीं_? मुझे बुरा लगा कि यह दिवस किसी महान और विचित्र कार्य करने के लिए सेलिब्रेट नहीं किया जाता अपितु यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि यह दिवस किसी और वजहों के कारण सेलिब्रेट किया जाता है। खैर वजह बाद में जान लेगे लेकिन यह जानना जरूरी है कि ये दिवसों में हर दिन, महिने, साल बदलाव दिखाई देता है खासियत ये है कि ये दिवस दो तरह के होते है - 1. एक तो महान कार्य या महान शख्सियत के दिवस को और 2. कोई जन जागरूकता के लिए दिवस। अतः मेरी जहां तक सोच और बुद्धि जाती है यह दिवस जागरूकता के लिए ही मनाया जाता है। पर क्यूं? महिलाओं के प्रति किस प्रकार की जागरूकता फैलानी है? बहुत सोचने के बाद जवाब मिला और जब इतिहास उठाकर देखा, बहुत बुरा लगा लेकि...
Content Writing | Editorial | Current Issues | | Graphic | Web | PDFs